Site icon Monday Morning News Network

काली पूजा – भैया दूज मनाने अपने बहन के घर आया युवक तालाब में नहाने गया और लापता हो गया

इसी तालाब में युवक के डूबने की सम्भावना जताई जा रही है

काली पूजा – भैया दूज मनाने अपने बहन के घर आये अप्पू सिंह तालाब में नहाने गया और वहां से लापता हो गया।  स्थानीय लोगों और पुलिस को भी अनुमान है कि नहाने के दौरान ही वह संभवतः तालाब में डूब गया हो।  तालाब में गोताखोरों की मदद से लाश ढूंढी जा रही है लेकिन अभी तक लाश नहीं मिली है।

घटना अंडाल थाना क्षेत्र के अंडाल गाँव बागदी पाड़ा की है। आज दोपहर दया बागदी का साला अप्पू सिंह तालाब मेंस्नान करने गया था ,अप्पू सिंह के साथ दो संबंधी और थे। तीनों स्नान कर रहे थे और पानी में एक दूसरे के साथ हंसी मजाक भी कर रहे थे।

दोनों संबंधी स्नान कर बाहर वापस लौट गए जबकि अप्पू सिंह यह कह कर रुक गया कि वह और नहाएगा बाद में घर वापस आएगा। एक घंटे के बाद भी जब अप्पू सिंह घर नहीं लौटा तो उसकी बहन को चिंता हुई और उसके साथ नहाने आये दोनों सम्बन्धियों को देखने भेजा। जब दोनों संबंधी पोखर पहुँच जानकारी लिए कि अभी तक अप्पू सिंह स्नान करके घर वापस क्यों नहींलौटा। लेकिन वहाँ अप्पू सिंह का कोई अता-पता नहीं था। दोनों अप्पू को ढूंढने लगेपरंतु अप्पू की जानकारी कहीं नहीं मिली।

यह घटना की जानकारी आग की तरह गाँव में फैल गई।अंडाल थाना को सूचना दी गयी।अंडाल थाना से पुलिस अधिकारीघटनास्थल पर 4:00 बजे के करीब पहुँचे ।

रात में ही गोताखोरों को उतारा गया

घटनास्थल पर मजूद पुलिस अधिकारी

तालाब में छानबीन करने के लिए गोताखोर की मदद लेने पर सहमति बनी.अंडाल थाना प्रभारी पार्थो घोष ने बताया कि करीब 6बजे गोताखोर , पोखर में युवक को खोजने के लिए प्रवेश किया , अंधेरा होने के चलते थोड़ा विलंब हो रहा है। लाइट की व्यवस्था पोखर के पास हो रही है।

अभी तक सफलता नहीं मिली है

उन्होंने आगे बताया कि युवक का मोबाइल एवं उनका वस्त्र तालाब के ऊपर रखा हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह युवक शराब के नशे में धुत था और वह पानी में नहाने के लिए उतरा था। हो सकता है किसी कारण तालाब में तैरते समय उसके सर में कहीं चोट लगईहो और वह पानी में ही मूर्छित हो गया हो। समाचार लिखे जाने तक युवक अप्पू सिंह का कोई अता-पता नहीं मिल पाया है, उसकीतलाश जारी है ।

Last updated: अक्टूबर 29th, 2019 by News-Desk Andal