पांडेश्वर। 20 जून को अंडाल थाना के बनबहल फाड़ी अंतर्गत सीतलपुर बावरी पाड़ा निवासी काली पोदो बाध्यकर के 40 वर्षीय पुत्र तपन बाध्यकर की मृत्यु वज्रपात होने रविवार को हो गई स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर 3:30 बजे के करीब बारिश बंद हुई थी। उसी दौरान वह अपने घर के पीछे किसी काम से गया था उसी दौरान बज्रपात हुई और वह उसके चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई ,पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई कल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा,वही घरवालों को रो-रो कर बुरा हाल है ।
Last updated: जून 21st, 2021 by