Site icon Monday Morning News Network

डंपर की चपेट में आकर, युवक की मौत , जर्जर सड़क को बताया गया जिम्मेदार

सालानपुर। चौरंगी मोड़ से देंदुआ की ओर आ रही डंपर की चपेट में आकर रविवार को बोडरा गाँव निवासी सुकुमार चंद्र की मौत हो गई ।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सुकुमार चंद्र देंदुआ मोड़ से अपने घर बॉर्डर लौट रहे थे इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही डंपर ने उसे सालानपुर रेल फाटक के समीप अपने चपेट में ले लिया। घटना में घायल सुकुमार चंद्र को चौरंगी पुलिस ने तत्काल आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया . पुलिस ने डंपर को जब्त कर मृतक सुकुमार चंद्र को अंत्य परीक्षण के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि सालानपुर रेलवे फाटक के पास सड़क की स्थिति काफी जर्जर है जिसके कारण आए दिन यहाँ दुर्घटना होती रहती है। लोगों ने आरोप लगाया कि रेल प्रबंधन को यहाँ सड़क निर्माण के लिए कई बार कहा गया है किंतु हर बार आश्वासन मिलने के बावजूद भी आज तक सड़क नहीं बन सकी ।

Last updated: नवम्बर 11th, 2019 by Guljar Khan