धनबाद । झरिया थाना क्षेत्र के लिए लोरीपथरा में अवैध उत्खनन के दौरान पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी है। जानकारी के अनुसार झरिया थाना क्षेत्र के लिलोरी पथरा में अवैध माइंस बनाकर काफी दिनों से स्थानीय कोयला माफिया पुलिस की मिली-भगत से बड़े पैमाने पर कोयले का उत्खनन कर रहे थे।
बीते दिनों लगातार हुई बारिश से माइंस में पानी भर गया। इस दौरान शुक्रवार को अवैध उत्खनन के दौरान लीलोरी पथरा के ही रहने वाला 16 वर्षीय युवक भी उत्खनन स्थल में कोयला काटने गया था, जिस दौरान अवैध माइंस के मुहाने में अधिक अंदर जाने से पानी में डूब गया। जिसके बाद बाकी साथियों ने आनन-फानन में युवक को बाहर निकाला और झरिया के एक निजी नर्सिंग होम में ले गए जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Last updated: जून 26th, 2021 by