Site icon Monday Morning News Network

दामोदर नदी में डूबने से युवक की मौत

धनबाद/झरिया। झरिया के भौरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत लाल बंगला दामोदर नदी स्थित एसएमपी घाट में रविवार को नहाने के क्रम में एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। फिलहाल भौरा पुलिस शव को कब्जे में लेकर धनबाद के एस एन एम एम सी एच भेज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

घटना के संबंध में मृतक के साथी ने बताया कि कुल पाँच युवक सुबह के वक्त लाल बंगला स्थित दामोदर नदी की ओर टहलने के लिए पहुँचे थे । कुछ देर बाद सभी युवक एसएमपी घाट के समीप नदी में नहाने लगे । नहाने के दौरान हर्ष गहरे पानी डूबने लगा हम सभी कुछ समझ पाते तब तक हर्ष नदी में डूब गया।

यह देख हम सभी साथियों ने शोर मचाना शुरू किया शोर सुन पास में नहा रहे ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत के बाद किसी तरह हर्ष की खोजबीन कर उसे गहरे पानी से बाहर निकाला और आनन फानन में उसे बेहतर इलाज के लिए पास के जामाडोबा सेंट्रल अस्पताल के जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान डिगवाडीह10 नंबर बाजार निवासी अभय कुमार झा के इकलौते पुत्र हर्ष कुमार के रूप में की गई है। मृतक बनियाहीर स्थित डी ए वीं का 11 वीं का छात्र था। मौके पर भौरा पुलिस पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है, और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

वही इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है । घटना को लेकर पूर्व विधायक के प्रतिनिधि अखिलेश सिंह ने कहा कि धनबाद जिले में जिला प्रशासन के पास गोता खोरों की व्यवस्था नहीं है । जिसके कारण ऐसी घटनाओं में युवकों की मौत हो जाती है । उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन रेस्क्यू के लिए जो भी प्राइवेट गोताखोरों को मंगाती है वो भी अब जिला प्रशासन की मदद करना नहीं चाहते है । कारण यह है कि आज तक जिला प्रशासन द्वारा किसी भी प्राइवेट गोताखोरों को किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिली है ।

उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन के पास अपना गोता खोर होता तो शायद कई छात्रों की जान बचाई जा सकती थी। इसलिए जिला प्रशासन से यह आग्रह है कि खुद की गोताखोरों की व्यवस्था करे ताकि ऐसे हादसों में लोगों की जान बचाई जा सके ।

Last updated: सितम्बर 12th, 2021 by Arun Kumar