Site icon Monday Morning News Network

यूथ कांग्रेस का विभिन्न पदों के लिए मतदान हुआ

मतदान केंद्र परिसर

भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से पश्चिम बंगाल युथ कांग्रेस के विभिन्न पदों के लिए सोमवार को मतदान हुआ. जिसमें कुल्टी एसेम्बली के लिए नियामतपुर के टहरम हेल्थ सेंटर में मतदान केंद्र बनाया गया था. जहाँ सुबह आठ बजे से मतदान शुरू होकर संध्या तीन बजे समाप्त हुआ. रिजल्ट 28 नवम्बर को आएगा. इस केंद्र में कुल्टी एसेम्बली,पश्चिम बर्द्धमान जिला और राज्य स्तर पर खड़े विभिन्न पदों के लिए प्रत्यासियो को 477 मतदाताओ ने मतदान किये.

कुल्टी एसेम्बली अध्यक्ष पद के लिए सुकान्तो दास, तौसीफ अंसारी और रवि यादव, जिला अध्यक्ष के लिए सौविक मुखर्जी और परवीन मंडल, जिला महासचिव पद के लिए मोoसबिरुद्दीन और नितेश मिश्रा, राज्य अध्यक्ष के लिए मोoशादाब खान और रोहन मित्रा के अलावा राज्य महासचिव के लिए परवेज खान समेत दर्जनों प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे है. सोमवार को मतदान केंद्र में काफी गहमा-गहमी के बीच 477 मतदाताओं में से 252 मतदाता ने अपने-अपने पसंदीदा प्रत्यासियो के पक्ष में मतदान किये. सुबह से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया में मात्र 51 फीसदी ही मतदान हुए है.

इस दौरान अपने-अपने प्रत्यासियो में बंटे समर्थक एक दूसरे पर पैनी निगाह रखे हुए थे. सभी कांग्रेसी ही थे मगर ऐसा प्रतीत हो रहा था, मानो दो राजनीतिक दलों के बीच मतदान हो रहे है. मौके पर कांग्रेस (कुल्टी) के वरिष्ठ नेता चंडी चटर्जी, जाकिर हुसैन, राजिव सिन्हा, आसनसोल से शाहिद परवेज, शाह आलम, इन्द्रानी मिश्रा आदि उपस्थित थे. डीआरो प्रदीप कुमार एवं उनके टीम के नेतृत्व में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई.

Last updated: नवम्बर 26th, 2018 by News Desk