Site icon Monday Morning News Network

हाई वोल्टेज बिजली पोल पर चढ़ा युवक, कई झटका लगने पर भी सकुशल किया गया रेस्क्यू

कल्यानेश्वरी। देंदुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत ज़मीरकुड़ी गाँव में शुक्रवार को दिल को दहलाने वाली घटना घटित हुई, गाँव के ही एक मंदबुद्धि 27 वर्षीय युवक उत्तम मल्लिक 33 हजार हाई वोल्टेज पोल पर चढ़ गया, जिसके बाद युवक को एक के बाद एक कई झटका लगा, किन्तु वह सलामत रहा।

इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने कल्यानेश्वरी पुलिस एवं डीवीसी प्रबंधन को घटना का सूचना दिया, जिसके बाद तत्काल डीवीसी बिजली विभाग पावर ऑफ कर घटना स्थल पहुचे, इधर खबर मिलने के बाद आसनसोल अग्निशमन विभाग में मौके पर पहुँचकर स्थिति का निरक्षण किया।

हालांकि की बिजली की झटका लगने के बाद युवक के शरीर पर कई गंभीर चोट लगा था, जिसके बावजूद भी वह पोल पर बैठे रहे। तत्काल डीवीसी बिजली विभाग के केजुअल कर्मियों तथा उसके परिजनों ने कड़ी मसक्कत से उसे पोल से उतारा, जिसके बाद पुलिस की सहयोग से तत्काल घायल को आसनसोल स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहा उसका इलाज किया जा रहा है।

Last updated: जून 27th, 2023 by Guljar Khan