Site icon Monday Morning News Network

आपसी संघर्ष में एक महिला समेत तीन युवक घायल, भाजपा ने तृणमूल पार्षद पर लगाया आरोप, पार्षद का इनकार

जेसी बोस बस्ती इलाके में युवकों के साथ संघर्ष , राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप

दुर्गापुर: कल शाम को दुर्गापुर नगर निगम के सात नंबर वार्ड जेसी बोस बस्ती इलाके युवकों में आपसी संघर्ष होने से महिला समेत चार युवक घायल हो गए ।घटनास्थल पर पुलिस ने पहुँच कर स्थिति को संभालते हुए घायलों को महकमा अस्पताल में भर्ती किया जिसमें एक महिला भी भर्ती है ।

तीन युवकों को प्राथमिक चिकित्सा कर छोड़ दिया गया । महिला का इलाज चल रहा है । घायल युवक का नाम सुनील राम ,अजय पासवान, भीम मुखिया तथा सुनील राम की माँ उर्मिला राम है ।

भाजपा ने तृणमूल पार्षद पर लगाया आरोप, पार्षद का इनकार

घटना के बाद राजनैतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है । भाजपा कर्मी प्रदीप मंडल की ओर से कहा गया कि सुनील राम लोकसभा चुनाव के दौरान बस्ती इलाके में बुथ कर्मी थे । हार के बाद तृणमूल इलाके में अत्याचार कर रही है और सुनील राम को मारने की धमकी दिया जा रहा है और कहा कि भीम मुखिया 10 नंबर वार्ड पार्षद राजीब बनर्जी के ड्राइवर है । राजीब बनर्जी के नेतृत्व में यह घटना घटी है जबकि दूसरी तरफ राजीब बनर्जी का कहना है कि भाजपा घटना को लेकर राजनीतिक रंग लगा रही है। इलाके में युवकों का आपसी संघर्ष है । शराब पीकर युवक आपस में लड़े । इसमें कोई पार्टी का लेना-देना नहीं है । भाजपा शांति इलाका को अशांत करने में लगी हुई है ।

घटना के बाद पुलिस पहुँच कर स्थिति को संभालते हुए एक भाजपा कर्मी को गिरफ्तार कर फांड़ी ले गई एवं कुछ देर बाद उसे छोड़ दिया । उस वार्ड के पार्षद पवित्र चटर्जी ने बताया कि यह लोगों का आपसी द्वंद है । इसमें कोई राजनीतिक पार्टी का संघर्ष नहीं । पुलिस घटना की जाँच पड़ताल कर रही है दोषियों को सख्त कार्यवाही करने की बात कही गई है।

Last updated: जून 6th, 2019 by Durgapur Correspondent