Site icon Monday Morning News Network

सीसीटीवी में कैद हुआ मोबाइल चोरी करते युवक, आरोपी पाँच दिन की पुलिस रिमांड पर

कल्याणेश्वरी । बीते कई माह से लेफ्ट बैंक आवासीय कॉलोनीके घरों में हो रही चोरियों ने कल्याणेश्वरी पुलिस की नाक में दम कर दिया था, यहाँ चोरी की घटना ने पुलिस डाल डाल तो चोर पात पात वाली कहावत को चरितार्थ कर रखा था, अलबत्ता चोरी होने के बाद संदेह के आधार पर अब तक यहाँ पुलिस ने दर्जनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की किन्तु हाथ कुछ भी नहीं आया, निरंतर होती गिरफ्तारियों ने लेफ्ट बैंक की समाज और आम जनता को दो फाड़ में विभाजित कर दिया, फलस्वरूप निरंतर चोरी और घटनाओं ने यहाँ के कुछ नेताओं को अपनी राजनीति भी चमकाने का अच्छा अवसर दे दिया, ऐसे में मानों पुलिस नहीं राजनीतिक दल के नेता ही जाँच अधिकारी बने हो किन्तु पूरी फेहरिस्त में पुलिस की ही नींद हराम होना तय था, किन्तु छठ पूजा के पूर्व यहाँ घटी एक घटना से पुलिस ने चेन की सांस ली है, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की जद में मोबाईल उड़ाते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है, युवक का नाम लेफ्ट बैंक निवासी विशाल महतो(20) बताया जा रहा है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छठ पूजा के पूर्व लेफ्ट बैंक निवासी विजय सिंह लेफ्ट बैंक गोलाई स्थित सड़क की सफाई कर रहे थे। इसी क्रम में चबूतरा पर कुछ समय के लिए उन्होंने मोबाईल फोन को रखा था, पलक झपकते ही कुछ समय बाद उन्होंने मोबाईल गायब पाया, अलबत्ता उन्होंने पास स्थित ही एक घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो विशाल नामक युवक मोबाईल चुराते दिखाई दिया ।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने विशाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिससे उन्होंने चोरी करने से इंकार कर दिया, पुलिस द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है ।

बताया जाता है कि पिछली चोरियों के बारे में भी पुलिस को कुछ जानकारी हाथ लगी है । इधर पुलिस ने गिरफ्तार युवक विशाल महतो को आसनसोल न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहाँ से न्यायालय ने आरोपी युवक को पाँच दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया है ।

बताते चलें की डीवीसी लेफ्ट बैंक कॉलोनी परिसर के खाली पड़े आवास इन दिनों असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है, डीवीसी प्रबंधन द्वारा एक बार खाली करने के बाद पुनः लोगों ने ताला तोड़कर आवासों पर कब्ज़ा कर लिया है, अमूमन इन आवासों में रहने वाले लोग बाहरी है, जबकि कुछ खाली पड़े आवासों में जुआ, शराब इतना ही नहीं, यहाँ स्थित एक आवास में देहव्यपार से जुड़ी लडकियों को रखने की भी खबर है । हालाँकि डीवीसी प्रबंधन ने पुनः कई बार यहाँ की आवासों को खाली करने का प्रयास किया किन्तु राजनीतिक संरक्षण और प्रशासनिक लचर व्यवस्था के कारण लेफ्ट बैंक कॉलोनी इन दिनों असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है ।

Last updated: नवम्बर 21st, 2020 by Guljar Khan