Site icon Monday Morning News Network

मात्र एक खीरा चुराने के आरोप में 19 साल के युवक की बुरी तरह पिटाई , अस्पताल में मौत

मृतक युवक

मात्र एक खीरा चुराने के आरोप में 19 साल के युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. आसनसोल नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर 91 के लायक बांध मोहल्ले में रहनेवाले रेलवे रेक से माल अनलोडिंग करनेवाले दैनिक मजदूर 19 वर्षीय सोनू सिंह पर आरोप था कि उसने मोहल्ले में अवैध शराब बिक्री करनेवाले सूखेन चौहान उर्फ शुक्ला चौहान के बगीचे से एक खीरा चुराया था. इसी आरोप पर सुखेन ने सोनू की जम कर पिटाई कर दी . उसके बाद उसके सिर पर हथौड़े से वार कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह रैक में मजदूरी करता था और अक्सर शराब पीने वहाँ जाया करता था ।

पिटाई से गंभीर रूप से घायल सोनू सिंह को इलाज के लिए सबसे पहले रानीगंज के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहाँ से उसे बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. दो दिन तक हालत में सुधार नहीं देख डॉक्टरों ने उसे कोलकाता के पीजी अस्पताल में रेफर कर दिया. जहाँ जिंदगी और मौत से जूझते हुए गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को रानीगंज लाया गया.

शव को आरोपी सूखेन चौहान के घर के बाहर रख कर मोहल्लेवासियों ने प्रदर्शन करना आरंभ किया. मोहल्ले की महिलायें शनिवार को रानीगंज थाना पहुँच कर आरोपी सूखेन चौहान के विरुद्ध एफआइआर किया.सूखेन चौहान अपने पूरे परिवार सहित घर से गायब है.

आरोपी सूखेन चौहान के घर में मौजूद उसकी बूढ़ी माँ ने बताया कि वह अपनी दो बेटी के साथ अलग रहती है तथा उसके पुत्र के साथ उसका किसी भी प्रकार का कोई लेना देना नहीं है.

इस घटना के पश्चात महिलाओं की क्षतिपूर्ती की मांग को लेकर बढ़ते दबाव को देख कर पुलिस ने एफआइआर लिया. उसके बाद मोहल्लेवालों ने दामोदर नदी स्थित मेजिया घाट में शव का अंतिम संस्कार किया.

मौके पर पहुँचे भाजपा नेता सुकुमार सिंह तथा कैलाश गोस्वामी ने बताया कि लायक बांध हिंदी भाषी बहुल इलाका है एवं इस मोहल्ले में रहनेवाले अधिकतर व्यक्ति दैनिक मजदूरी करते हैं. मोहल्ले में तीन से चार अवैध शराब की दुकानें हैं. जिनमें यहाँ के युवक दिन भर की अपनी गाढ़ी कमाई शराब में लूटा देते हैं.

Last updated: जून 29th, 2019 by Raniganj correspondent