Site icon Monday Morning News Network

भगिनी के साथ हुए जुल्म का इंतकाम लेने की तैयारी में था मामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

youth-arrsted-planning-for-revenge-dhanbad

गिरफ्तार आरोपी (पीछे), प्रेस कोंफेरेंस करते पुलिस अधिकारी

केंदुआडीह थाना क्षेत्र में सगी भगिनी के साथ हुए जुल्म का इंतकाम लेने की तैयारी में था मामा। हथियार का जुगाड़ करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक हथियार जुगाड़ करने के बाद आरोपी के जेल से निकलने का इंतजार कर रहा था। लेकिन पुलिस ने इस मनसूबे को नाकाम करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और एक बड़ी वारदात होने से बची।

डीएसपी विधि व्यवस्था कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में डीएसपी मुकेश कुमार ने इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र में 26 फरवरी को एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना घटी थी। आरोपी जेल में बंद है। लेकिन पीड़िता के मामा छोटू बदले की आग में जल रहा था। उसने आरोपी से बदला लेने के लिए उसे जान से मरने की योजना बनायीं थी। उसने पिस्टल और गोली भी बंदोबस्त कर ली थी।
पुलिस को इस बारे में गुप्त सूचना मिली और पुलिस ने छोटू को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से पिस्टल और गोली भी बरामद हुई है। जिसे जेल में बंद आरोपी को मारने के लिए रखा था। इस तरह एक बड़ी घटना होने से बच गया।

Last updated: मई 27th, 2019 by Pappu Ahmad