सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर फांड़ी के डाबर मोड़ बाजार से बीते शुक्रवार की दोपहर अपराधियों द्वारा मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर 1 लाख 30 हजार रुपये चोरी कर लिया था। इधर घटना के बाद भुक्तभोगी जयंतनाथ मांझी ने मामले को लेकर सालानपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज किया था। घटना के बाद सालानपुर एवं रूपनारायणपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए , रूपनारायणपुर स्थित बाउरी पाड़ा से बाबन बाउरी(21) नामक युवक के साथ दो महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1एक लाख तीस हजार , दो मोबाइल फ़ोन समेत एसबीआई का पासबुक बरामद किया है।
इधर पुलिस ने शनिवार को तीनों आरोपियों को आसनसोल न्यायालय में प्रस्तुत कर तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया है।मामले को लेकर एसीपी (वेस्ट) उमरअली मोल्ला ने बताया कि भुक्तभोगी एसबीआई रूपनारायणपुर एसबीआई ब्रांच से पैसे निकालकर डाबरमोड़ बाजार में खरीददारी कर रहा था। उसी वक्त घात लगाकर दो अपराधियों ने डिक्की तोड़कर पैसा निकाल लिया। तत्काल पुलिस द्वारा टीम गठित कर गिरोह के सदस्यों को दबोच लिया गया, हालांकि मुख्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने चोरी गए रुपए बरबाद कर ली है।
मौके पर सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली, रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी प्रसेनजित रॉय समेत अन्य उपस्थित रहे।