Site icon Monday Morning News Network

मोबाइल छिनतई के आरोप में युवक गिरफ्तार, चोरी के मोबाइल को ओलएक्स पर बेचा करता था

लोयाबाद। मोबाइल छिनतई के आरोप में लोयाबाद 7 नंबर के रियाज़ को गिरफ्तार धनबाद पुलिस ले गई है। उसपर मोबाइल छिनने का आरोप लगा है। हालांकि रियाज ने पुलिस को बताया कि वह नौ हजार रुपये में मोबाइल फोन खरीदा है। लेकिन इसके कागजी प्रमाण नहीं है। मामला अक्टूबर 2020 का है। हीरापुर हटिया में एक महिला से मोबाइल छीन ली गई थी। उस समय धनबाद थाना में महिला के शिकायत पर कांड संख्या 409/20 दर्ज किया गया था।

छिनतई मोबाइल को ओलएक्स पर बेचा

ओलएक्स पर मोबाईल बिक्री की प्रचार देखकर रियाज ने लोयाबाद के अपने दो दोस्त को पैसे देकर भेज दिया। दोनों दोस्त मोबाइल खरीदने अज्ञात युवक के पते पर पुलिस लाइन के पास पहुँचा, उससे नौ हजार में मोबाइल खरीदा। प्रमाण में सिर्फ एक आधार कार्ड का ज़ेरॉक्स लेकर आगया।उस वक्त दोनों के डील की कोई लिखित दस्तावेज नहीं बनी। दोनों दोस्त मोबाइल खरीद कर रियाज को दे दिया। करीब 7 महीने से यह मोबाइल रियाज चला रहा था। रियाज बाँसजोड़ा डेको आउटसोर्सिंग कम्पनी में कार्यरत था।पुलिस रियाज को वहीं से गिरफ्तार किया है।

Last updated: जुलाई 24th, 2021 by Pappu Ahmad