सिंदरी की नाबालिग स्कूली छात्रा से परिचित युवक ने दो दोस्तों के साथ किया दुष्कर्म, मुख्य आरोपी गिरफ्तार गुरुवार की रात आठ बजे सिंदरी थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की, जो नौवीं की छात्रा है, को तीन मनचलों ने बहला फुसलाकर कर एसएल टू हीरक रोड ले जाकर बलात्कार किया।
सिंदरी थाना प्रभारी निरीक्षक राजकपूर ने बताया कि पीड़िता के अनुसार कृष्णा विश्वकर्मा नामक लड़का, जो शहरपूरा बाजार की साइकिल दुकान में मिस्त्री का कार्य करता था, साइकिल से किशोरी को हीरक रोड ले गया और उसके सांथ दो और लड़के मधु सेन (पिता टांटू सेन, एमएल टू आवास संख्या पाँच मनोहरटांड़ एवं तापस बाउरी (पिता स्वर्गीय सुफल बाउरी, पानी टँकी झोपड़ी बस्ती) थे।
तीनों युवकों द्वारा हवस का शिकार बनाया जा रहा था, तभी किसी गाड़ी के आहट सुनाई दी और तीनों बलात्कारी युवक इधर उधर झाड़ियों में भागे। तभी मौका का फायदा उठाकर पीड़िता भी झाड़ियों में दरिंदों से ठिठुरती ठंढ में जान बचाई। रात में घर वाले खोजबीन करने पर भी लड़की नहीं मिली सुबह जब घर आकर पीड़िता ने घर वालों को बताया, तो डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा एवं थाना प्रभारी निरीक्षक राजकपूर के सक्रियता से घटना का मास्ट माइंड को गिरफ़्तार ।