Site icon Monday Morning News Network

लोकबाद पंचायत में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया

गोमो। तोपचांची प्रखंड अंतर्गत लोकबाद पंचायत सचिवालय परिसर में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान कई ग्रामीणों का जॉब कार्ड , राशन कार्ड , पेंशन , प्रधान मंत्री आवास , राजस्व , श्रम विभाग , आदि की ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन किया गया। साथ ही छोटे मामले का तुरन्त निस्पादन किया गया। बाकी सारे मामलों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया।

इस अवसर पर कृषि विभाग मनरेगा पशुपालन विभाग स्वास्थ्य विभाग बाल विकास श्रम विभाग राजस्व विद्युत विभाग मनरेगा 15 वें वित्त आयोग आदि सरकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए गए थे। जहाँ ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं कि जानकारी दिए।

इस दौरान कर्मचारियों के द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई।
मौके पर लोकबाद पंचायत की दुलारी देवी , कुंती देवी , मोहनी देवी , गीता देवी सहित कई ग्रामीणों से पंचायत के मुखिया द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि लोकबाद पंचायत की मुखिया सैमुन निशा बहुत अच्छी हैं। पंचायत में उनके द्वारा सड़क नाली आवास पैंशन आदि बहुत सारे विकास के कार्य किए गए हैं। जिसको जो मिलने लायक है सभी का काम करती हैं। उनके पति जमील अहमद भी बहुत अच्छे हैं। विकास के कार्यों में मुखिया का साथ देते हैं।

साथ ही किसी काम से घर आए लोगों का सम्मान कर उनका कार्य जरूर करते हैं हम लोगों को मुखिया से कोई शिकायत नहीं है।

लोकबाद के मोहम्मद हारून ने कहा कि पूरे पंचायत में मुखिया सैमून निशा के द्वारा अच्छा काम किया गया है। उनके द्वारा शौचालय आवास पी सी सी सड़क पानी बिजली आदि ऐसे बहुत सारे कार्य किए गए हैं। दोनों पति पत्नी काफी मिलनसार और नरम स्वभाव के व्यक्ति हैं। हम लोगों को उनसे कोई शिकायत नहीं है।

मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर मुमताज अली , प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश एक्का , मुखिया प्रतिनिधि जमील अहमद , अतहर नवाज खान , सरिता देवी , निरंजन मंडल सहित प्रखंड के सभी विभाग के कर्मचारी एवं सैकड़ों महिला पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 15th, 2021 by Nazruddin Ansari