Site icon Monday Morning News Network

हेमन्त सरकार के द्वारा आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सफल

चौपारण झारखण्ड सरकार के द्वारा 16 नवम्बर से चलाया जा रहा, आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखंड के ग्राम पंचायत झापा मेंबरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव, मुखिया पूर्णिमा देवी विकास पदाधिकारी प्रेमचन्द सिन्हा के द्वारा सामुहिक दिप प्रज्वलित के प्रारंभ किया गया। जहाँ सरकार के द्वारा चलाये गए योजनाओं को ग्रामीणों को निष्पादित किया गया, बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा ने कहा कि आज अलग-अलग योजनाओं में लगभग एक हजार फॉर्म जमा लिया गया। जिसमें लगभग योजनाओं को तुरंत निपटाया गया और बचे हुए फॉर्म को रात में और कल भी ऑनलाइन किया जायेगा जिनमें एवं आगामी 28 दिसंबर तक चलने वाले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रत्येक पंचायत में कार्यक्रम के द्वारा कैंप लगाकर ग्रामीणों की हर समस्या को निपटाया जायेगा। आज झापा में इन विभागों में कार्य किया गया जिसमें कृषी विभाग के एटीएम राहुल राय, बीटीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 70 धान प्राप्ति पत्र मिला, 37 केसीसी का ऋण माफी का और 13 नया फॉर्म लिया गया। राशन कार्ड परिवार में भी सैकड़ों परिवार को जोड़ा गया।

स्वास्थ्य जाँच 72 को और कोविड़ वैक्सीन 80 को लगाया गया। व राजस्व विभाग में लगभग ऑनलाइन 10 फॉर्म जमीन सुधार का किया गया और पशुपालन पालन विभाग में 52 आवेदन आया जिनमें बकरी का 20, गाय 13, बॉयलर में 11, बत्तख 5, बैंकार्ड 1, सूवर 1 व 74 को चिकित्सा सुविधा दिया गया। पेंशन योजना में लगभग 200,और आवास 410 आवेदन लिया गया व आधार ऑनलाइन में लगभग100 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जबकि मनरेगा में नए जॉब कार्ड 33 स्वीकृति 5 डिमांड नया योजना 29 पुराना 3 किया गया और पेयजल स्वच्छता योजना में 5 चापाकल आवेदित किया गया।
मुखिया प्रतिनिधि व सांसद प्रतिनिधि मुकुन्द साव ने कहा कि आज का कार्यक्रम सफल रहा क्योंकि आज लगभग कार्य तुरंत निपटाया गया।इस कार्यक्रम में कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव,बीरबल साहू, केशरी नायक, जाबीर, नशिम रामबृक्ष राणा, लेखनारायण साव,सुरेन्द्र पाण्डेय, व हजारों ग्रामीण हुए शामिल।
Last updated: नवम्बर 22nd, 2021 by Aksar Ansari