गोमो। धनबाद जिला के तोपचांची प्रखंड अंतर्गत खेसमी पंचायत सचिवालय परिसर में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान कई ग्रामीणों का जॉब कार्ड , राशन कार्ड , पेंशन , प्रधान मंत्री आवास , राजस्व , श्रम विभाग , आदि की ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन किया गया। साथ ही छोटे मामले का तुरन्त निस्पादन किया गया। प्रोग्राम के दौरान असहायों के बीच कम्बल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कृषि विभाग मनरेगा पशुपालन विभाग स्वास्थ्य विभाग बाल विकास श्रम विभाग राजस्व विद्युत विभाग मनरेगा 15 वें वित्त आयोग आदि सरकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए गए थे।
मौके पर खेसमी पंचायत के कई ग्रामीणों सहित सुलेखा देवी ने कहा कि हम जिस काम के लिए आपके द्वार प्रोग्राम में आय थे। वह काम हो गया है किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है। ग्रामीणों के लिए इंतजाम अच्छा किया गया है। मुखिया बैजनाथ रजक भी अपने साथियों के साथ लोगों की सेवा में लगे हुए हैं।
राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि मेरा जमीन का मामला था आवेदन दे दिए हैं। उसका रिसीविंग भी मुझे मिल गया है। मुखिया जी काफी अच्छे व्यक्ति हैं। लोगों को हमेशा मदद करते हैं। हम लोगों को इनसे कोई शिकायत नहीं है।
प्रोग्राम में डीआरडीए डायरेक्टर मुमताज अली, अंचलाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी , मुखिया बैजनाथ रजक सहित प्रखंड के सभी विभाग के कर्मचारी एवं सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे।