Site icon Monday Morning News Network

पेट्रोलियम उत्पादों की मूल्य वृद्धि के विरोध में युवा तृणमूल ने कपड़े जलाकर बनाया खाना, फ़ॉर सेल का बोर्ड लगाकर पैदल मोटरसाइकिल की निकली रैली

कल्याणेश्वरी। पेट्रोल-डीजल एवं घरेलू गैस की दिन-प्रतिदिन मूल्य वृद्धि के खिलाफ युवा तृणमूल कॉंग्रेस के प्रदेश महासचिव विश्वजीत चटर्जी के नेतृत्व में शनिवार कल्याणेश्वरी मोड़ से डीबुडीह चेक पोस्ट तक पैदल बाइक रैली निकाली एवं बाइक पर फ़ॉर सेल(बिक्री) का बोर्ड लगा कर विरोध प्रदर्शन हुए खुद के कपड़ों को जला कर भोजन बनाया गया । बिश्वजीत ने खुद के कपड़े जलाकर और केंद्र सरकार का मजाक उड़ाते हुए अनोखे तरीके से विरोध किया।

विश्वजीत चटर्जी ने कहा हमारे देश में पेट्रोल 100 प्रति लीटर से अधिक और डीजल 100 प्रति लीटर होने के करीब है , बल्कि कई राज्य में डीजल भी 100 के पार है। गैस की कीमत 900 रुपये पहुँच गई है , जनता को बर्बाद करने का पूरा खेल केन्द्र सरकार द्वारा किया जा रहा है। जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित और त्रस्त मध्यमवर्ग है। इस प्रदर्शन के माध्यम से हम केंद्र की मोदी सरकार को यही दिखना चाहते है कि आज जो घरेलू गैस सहित पेट्रोल-डीजल का मूल्य आसमान छू रहा है , उसके बाद एक मध्यमवर्गीय और गरीब परिवार गैस पर खाना नहीं बना सकता, उन्हें अपने तन और घर के कपड़े जल कर भोजन बनाना होगा, और बाइक और वाहन को बेचना पड़ेगा। सरकार की गलत नीति से आज पूरे देश में आर्थिक तंगी की हालात उत्पन्न हो चुकी है, सरसों तेल ने भी जनता का तेल निकाल दिया है। भाजपा की पूरी मंडली जमाखोरों और अडानी अंबानी के हाथ बिक चुकी है।

Last updated: जुलाई 10th, 2021 by Guljar Khan