Site icon Monday Morning News Network

बाँसजोड़ा कोयला लोडिंग पॉइंट पर वज्रपात से युवक की दर्दनाक मौत

लोयाबाद सिजूआ क्षेत्र के सेंद्रा बांसजोड़ा कोलियरी कांटा घर के समीप लोडिंग प्वाइंट पर वज्रपात से पच्चीस वर्षीय मो० शरफुद्दीन नामक ट्रक खलासी की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक पर ही शव का पंचनामा किया।

काँग्रेस नेता राम रहीम ने मुआवजे की मांग

पोस्टमार्टम के लिए भेजने के वाहन मंगाया जा रहा था कि इसी बीच कॉंग्रेस नेता मो० असलम मंसूरी राज कुमार महतो व शेख गुड्डू मौके पर पहुँचे। मुआवजे की मांग करते हुए पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया। हालांकि थानेदार चुन्नु मुर्मू ने पुटकी सीओ सुब्रा रानी से मोबाईल पर वार्ता कराई। सीओ ने नेताओं से कहा कि इस घटना में सरकार की ओर से चार लाख रुपये मुआवजा दिया जाता है वह इसे मिलेगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दें। नेताओं ने उनसे स्पष्ट रूप से कहा कि जो भी आश्वासन देना है मौके पर आ कर दें। समाचार लिखे जाने तक शव ट्रक पर ही पड़ा हुआ है। परिजनों द्वारा एक बार कोयले की ट्रांस्पोर्टिंग रोकने की कोशिश को पुलिस ने समझा-बुझाकर नाकाम कर दिया। मौके पर उसके स्वजन भी पहुँच चुके हैं।


तेज आवाज के साथ ठनका ट्रक पर गिरा

मृत खलासी कतरास छाड़डीह का रहने वाला बताया जाता है।उसका एक डेढ़ साल का एक लड़का है। चालक निचितपूर कोलियरी से मुगमा के भट्ठा के लिए कोयला लोड लेकर बांसजोड़ा कोलियरी कांटा घर कांटा कराने के लिए पहुँचा।कोयले का वजन बढ़ जाने पर चालक ट्रक ले जा कर डंप में खड़ा कर दिया। खलासी ट्रक पर चढ़ कर कोयला अनलोड कर रहा था। तीन चार चाप कोयला उतारा ही था कि बारिश और कडक के साथ बिजली चमकी। तेज आवाज के साथ ठनका ट्रक पर गिरा। लोग दौड़ कर ट्रक पर चढ़ा तो देखा कि खलासी पूरी तरह से झुलस गया है और वह मौत के मूंह में समा चुका है। मौके पर पहुँचे स्वजनों का रो-रो कर बूरा हाल हैं।

पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने एसडीएम और सीओ से की बात

जलेश्वर महतो ने एसडीएम सुरेंद्र कुमार और सीओ सुब्रा रानी से मोबाईल पर बात की। अधिकारियों ने उन्हें अश्वस्त किया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दें। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ठनका से मौत होने की पुष्टि के बाद उसके परिजन को चार लाख रुपये मुआवजा अपदा प्रबंधन के तहत मिलेगा।

Last updated: जून 1st, 2021 by Pappu Ahmad