झरिया थाना क्षेत्र के अग्रवाल धर्मशाला के समीप अज्ञात अपराधियों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर अंकित साव नामक युवक के साथ जमकर मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस घटना को देख स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना झरिया थाना और युवक के परिजनों को दिया तत्काल झरिया थाना पहुँचकर घायल युवक का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में करा रही है , और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
इस संबंध में स्थानीय सौरभ शर्मा ने बताया कि मैं अपने घर से निकल रहा पार्क मार्केट पहुँचा जहाँ देखा कि एक युवक की कुछ लोगों ने पिटाई कर रहा है। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे दिया है। वहीं पुलिस तत्काल पहुँचकर युवक के इलाज यहाँ के स्थानीय नर्सिंग होम में करा रहा है एवं मामले की छानबीन में जुट गई है।
Last updated: फ़रवरी 8th, 2021 by