लोयाबाद । बांसजोड़ा यज्ञ मेला में बुधवार की शाम को युवक की हरकतों से परेशान युवती ने उसे चप्पल से धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय उसे छोड़ दिया। कहा जा रहा है कि युवक का भाई आर्मी में होने के कारण पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की।
पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने पर युवक का हौसला बढ़ गया और उक्त युवती के साथ पुनः हरकत करना शुरू कर दिया। युवक की हरकत को देख रहे स्थानीय युवकों ने जब उसकी जमकर धुनाई की तब वह मेले से भागा। युवाओं ने बताया कि एक ओटो से कुछ युवतियों पूजा करने व मेला घुमने के लिए आई थी। उक्त युवक एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगा व उससे उसका मोबाईल नंबर मांगने लगा। उसकी हरकतों से परेशान युवती ने पहले उसकी मिजाजपुरशी की इसके बाद उसे पकड़ कर मेले तैनात पुलिसकर्मियों को सौंप दिया।
थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने बताया कि घटना की जानकारी उसे नहीं है। पता कर रहे हैं। अगर यह बात सही पाई गई तो उन पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।