Site icon Monday Morning News Network

आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए युवक–युवती, पुलिस की मौजूदगी में लोगों ने कराई शादी

धनबाद। धनसार थाना क्षेत्र के गाँधीनगर शिव मंदिर रोड में बीती रात एक युवक – युवती की जोड़े स्थानीय लोगों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा जिसके बाद काफी हो हंगामा मच गया दोनों को धनसार थाना के हवाले कर दिया गया धनसार थाना में भी सुबह होते ही हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा।

अंततः दोनों ओर से युवक और युवती के परिजन सहित समाज के लोग मौके पर पहुँचे और दोनों की शादी करवाने की बात की गई। पहले तो लड़का धर्मेंद्र साहू के परिजन शादी से मना कर दिए लेकिन काफी दबाव के बाद धर्मेंद्र साहू के पिताजी राजी हुए तब जाकर पुलिस और समाज के लोगों की रजामंदी से धनसार थाना के समीप एक मंदिर में विधि विधान के साथ दोनों जोड़े की शादी कर दी गई।

वहीं स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सिंह ने बताया कि प्रेमी धर्मेंद्र साहू और प्रेमिका विशाखा गुप्ता में लगभग 2 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था इसको लेकर के गाँधीनगर में पहले भी विवाद हो चुका है लेकिन दोनों एक दूसरे काफी प्यार करते थे मिलना जुलना होते रहता था समाज के लोगों ने भी दोनों का शादी करवाना ही बेहतर समझे। और अंततः पुलिस और समाज के लोगों में सहमति के बाद दोनों का विवाह करवा दिया गया।

Last updated: जून 4th, 2021 by Arun Kumar