नागरिकता कानून के नाम पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश, रामराज्य का मतलब धार्मिक राज्य नहीं

नागरिकता कानूनकिसी मजहब के खिलाफ नहीं, गुमराह करने की हो रही कोशिश: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि नागरिकता कानून के नाम पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश हो रही है. नागरिकता कानून पर विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश होगा. वे एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे । इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि नागरिकता कानून का फैसला जनहित का है.

नागरिकता कानून और एनआरसी को जोड़ना गलत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असम में एनआरसी के मुद्दे पर कहा कि जो भी भारतीय है, वह सदैव यहीं का रहेंगे . नागरिकता कानून और एनआरसी को जोड़ना गलत है. सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष का वोटबैंक खत्म हो रहा है इसलिए उनकी बौखलाहट सामने आ रही है. पड़ोसी देशों में पीड़ित अल्पसंख्यकों को भारत में शरण मिलनी चाहिए.

रामराज्य का मतलब धार्मिक राज्य नहीं

राम मंदिर पर पूछे गए प्रश्न पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है. हम चाहते हैं कि राम मंदिर जनता के पैसे से बने. हमने आह्वान किया है कि हर भारतवासी 11-11 रुपये का योगदान करे, ताकि भव्य राम मंदिर बने. इसमें सरकार का एक पैसा नहीं लगेगा. जन सहभागिता से ये काम होगा. सीएम ने कहा कि रामराज्य का मतलब धार्मिक राज्य नहीं, बल्कि प्रत्येक तबके के हित में शासन की योजनाएँ पहुँचे, ये काम मोदी जी की सरकार ने किया है.

क्या 84 के दंगों लिए कॉंग्रेस नेतृत्व देश से माफी मांगेगा?

यूपी में शहरों का नाम बदलने को लेकर सीएम योगी ने कहा कि आगे भी आवश्यकता पड़ी तो और शहरों के नाम बदले जाएँगे. राहुल गाँधी के रेप इन इंडिया बयान पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कॉंग्रेस का इतिहास रहा है जलाने का और अराजकता पैदा करने का. उन्होंने कहा कि क्या 84 के दंगों लिए कॉंग्रेस नेतृत्व देश से माफी मांगेगा? आतंकवाद, नक्सलवाद, अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए कॉंग्रेस माफी मांगेगी?

Last updated: दिसम्बर 18th, 2019 by Central Desk - Monday Morning News Network
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।