Site icon Monday Morning News Network

योगेश्वर प्रसाद  की 83 जयंती में पहुंचे कई कांग्रेसी दिग्गज

सभा को संबोधित करते हुए जलेश्वर महतो

लोयाबाद: योगेश स्मृति मंच ने पूर्व सांसद, मंत्री व पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य स्वर्गीय योगेश्वर प्रसाद योगेश की 83 जयंती बड़े ही धूमधाम से कनकनी 4 नंबर में मनाया गया। काफी संख्या में योगेश जी की जयंती मनाने लोग जुटे। कार्यक्रम की शुरुआत योगेश जी की प्रतिमा पर सभी उपस्थित अतिथि तथा नेतागण लोगों ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

अतिथियों का स्वागत शाइन अकैडमी स्कूल के बच्चों ने स्वागत गान गाकर किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष योगेश प्रसाद योगेश के पुत्र राजीव रंजन प्रसाद तथा संचालन मंच के महामंत्री प्रकाश नोनिया ने किया।

इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो तथा वशिष्ठ अतिथि पूर्व मंत्री व सांसद ददई दुबे पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक उपस्थित थे।

वक्ताओं ने मंच को संबोधित करते हुए योगेश जी के आदर्शों तथा सपनों के बारे में चर्चा किए।वहीं नोनिया जाति को झारखंड सरकार से अनुसूचित जाति में सम्मिलित करने की मांग रखी गई।

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व मंत्री अन्नान मल्लिक

पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने सभा को संबोधित कर कहा योगेश जी एक इमानदार आदर्श नेता थे। वह धनबाद कोयलांचल में दूसरा नाम गांधी के नाम से जाने जाते थे। योगेश जी की राजनीति सादगी पूर्ण थी।

योगेश्वर प्रसाद को श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व मंत्री ददई दुबे

पूर्व मंत्री व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने सभा को संबोधित कर कहा कि योगेश जी की जितनी प्रशंसा की जाए उतना कम होगा योगेश जी के सपनों को पूरा करने में संकल्प के साथ मिलकर हम सभी को चलना होगा।

पूर्व मंत्री व विधायक जलेश्वर महतो ने कहा योगेश जी एक विचारधारा का नाम है। विनोद बिहारी महतो जी व योगेश जी दोनों एक ही विचारधारा के नेता थे। यह लोग इमानदार तथा मजदूर किसानों पिछड़ा के हमदर्द नेता थे। आज धनबाद कोयलांचल में मुख्यमंत्री रघुवर दास के साए में लूटपाट चोरी का साम्राज्य कायम है, जिसके खिलाफ संकल्प के साथ मिलकर सड़क पर उतर कर आंदोलन करने की जरूरत है।योगेश जी की यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

मंच को संबोधित करने वाले वक्ताओं में सिपाही चौहान रवि चौबे रविंद्र कुमार लक्ष्मण तिवारी असलम मंसूरी राजकुमार महतो मोहन राम मुनिया रविंद्र कुमार विजय वर्मा अवधेश पासवान विजय कुमार सिंह सोहन महतो राजेश्वर सिंह तथा योगेंद्र सिंह आदि थे।

Last updated: जनवरी 8th, 2019 by Pappu Ahmad