Site icon Monday Morning News Network

योगेश्वर प्रसाद योगेश की 84वीं जयंती समारोह सादगी पूर्वक संपन्न हुई

योगेश्वर प्रसाद योगेश की 84वीं जयंती समारोह सादगी पूर्वक संपन्न हुई। योगेश स्मृति मंच के सौजन्य से कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम से पूर्व स्वर्गीय योगेश के परिजन व उनके पुत्र राजीव रंजन प्रसाद ने उनके प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने भी स्वर्गीय योगेश के आदमकद प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की।

अतिथियों के सम्मान में सायन एकेडमी के स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद व संचालन वरिष्ठ कॉंग्रेसी नेता रामगोपाल भुवानिया ने की। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने बारी-बारी से योगेश बाबू के जीवनी का उल्लेख कर उन्हें याद किया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सह मंत्री व पी लाल ने कहा कि योगेश बाबू अपने कर्मों व संघर्ष के बल पर उच्च शिखर को प्राप्त किया। वे हमेशा संघर्ष की बातें किया करते थे। योगेश बाबू के सपनों का प्रदेश साकार होना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कॉंग्रेसी नेता असलम मंसूरी ने कहा कि ऐसे राजनीतिक हस्ती के सम्मान में जिले के किसी चिन्हित स्थान पर उनकी आदम कद प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच के नव चयनित महामंत्री राजकुमार महतो ने कहा कि योगेश बाबू के सपनों को पूरा करने की संकल्प लेने की जरूरत है।

कॉंग्रेसी नेता सुंदर यादव ने कहा कि कोयलाञ्चल की इस काली मिट्टी को एक नया आयाम देने के लिए योगेश बाबू सदैव याद किए जाएँगे।

अस्पताल से ही मन्नान ने कार्यक्रम को किया संबोधित

मेदांता अस्पताल रांची में इलाजरत पूर्व मंत्री सह विधायक मन्नान मल्लिक ने कार्यक्रम को अपने मोबाइल फोन से संबोधित कर योगेश बाबू को अपनी ओर से श्रद्धांजलि भेंट की।

कार्यक्रम को अनेकों वक्ताओं ने संबोधित किया। मौके पर राजेश्वर प्रसाद यादव, रवीन्द्र वर्मा, अक्षयवर सिंह, संजीव चौहान, हकीम खान, डॉक्टर रामअवतार चौहान, जय प्रकाश पांडे, शंकर केशरी,जेडी शुक्ला, सिपाही चौहान, रवि चौबे, हीरालाल चौहान, मनोज मुखिया, पद्मजा योगेश, सोमेन घोष, मन्नू सिंह, चांद खान, रामवचन पासवान, भोला राम, विनोद विश्वकर्मा, कृपाशंकर सिंह आदि दर्जनों लोग शामिल थे।

Last updated: जनवरी 8th, 2020 by Pappu Ahmad