Site icon Monday Morning News Network

पतंजलि से आए योग प्रचारकों ने सिखाये योग

yog-shivir-surya-shakti-dham-mandir

योग सिखाते हरिद्वार से आए प्रशिक्षक

नियामतपुर सूर्य शक्ति धाम् व मंदिर परिसर में प्रात: 07:00 बजे से योगगुरु परम् पूज्यश्री स्वामी रामदेव महाराज के आश्रम पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारे योग निरीक्षक रामरतन जी , योग प्रचारिका ममता मंडल जी आसनसोल और स्थानीय योगशिक्षक डॉ० रामारावत जी की नियमित योग कक्षा का निरीक्षण हरिद्वार से आये योग निरीक्षक रामरतन जी ने किया एवं कक्षा में योग करने के नियम और फायदे बतायें । यह भी बताया कि किस योग के करने से किस बीमारी में लाभ मिलता है ।

योगाभ्यास के दौरान एक्यूप्रेशर के माध्यम से रामरतन जी ने एक योग साधक बहन अंजना बर्णवाल के कमर दर्द को ठीक किया जो कि वर्षों से कमर दर्द से ग्रस्त थी एवं एक बहन के घुटनों के दर्द को एक्कूप्रेशर के माध्यम से ठीक किया । कक्षा में एक्यूप्रेशर का अनुभव शिक्षक को बताया गया । रामरतन जी को योग शिक्षक डॉ० रामारावत जी ने योगाभ्यास करके बताया एवं उसके फायदे भी बताए । नियमित योग कक्षा में उपस्थित साधको में जगन्नाथ प्रसाद, सुरज केशरी , विजय बर्मन, निर्मल गुप्ता मद्धेशिया , कार्तिक बर्णवाल, संजय साव, सुश्री अंजना बर्णवाल, मुन्ना मिश्रा और रंजीत सिंह उपस्थित होकर योग शिविर का लाभ उठाया ।

Last updated: अप्रैल 23rd, 2019 by News Desk