दुर्गापुर -दुर्गापुर पतंजलि योग समिति और महिला पतंजलि योग समिति की ओर से रविवार की सुबह स्टील मार्केट से एक रैली निकाली गई. यह रैली स्टील मार्केट से होकर चंडीदास बाजार तक जाकर समाप्त हुई. पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष कावेरी मुखर्जी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 तारीख को शिल्पांचल के विभिन्न जगहों पर मनाया जाएगा. इसमें अधिक से अधिक लोग भाग ले सके, इसके लिए ही यह रैली निकाली गई है. इस मौके पर संस्था के निरोध हाजरा, देवयानी सिंघो राय, विश्वनाथ आचार्य सहित पतंजलि योग समिति के सदस्य मौजूद थे.
Last updated: जून 17th, 2018 by