Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल काउंसलर की अपील पर कल मुस्लिम समुदाय ने सड़कों पर निकल कर किया अजान

कोरोना से बचाव के लिए तृणमूल काउंसलर के अपील वे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सैकड़ों की तायदाद में किया अजान गली, मुहल्ला, चौक, चौराहे पर भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों को इकट्ठा होकर सुबह, साम, दिन और रात अजान लगाने की तृणमूल कौंसलर ने की थी अपील।

पश्चिम बंगाल आसनसोल कुल्टी इलाके के वार्ड नंबर 65 के तृणमूल कौंसलर अख्तर हुसैन ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन के तमाम नियमों और कानूनों को ताख पर रखकर पहले तो सोशल मीडिया के जरिए देश के तमाम मुस्लिम समुदाय के लोगों को भारी संख्या में एक साथ गली, मुहल्ला और चौक चौराहों पर इक्ठा होकर अजान देने की अपील की उसके कुछ घंटे बाद ही आज शाम को लोगों को अजान के लिए इक्ठा भी कर लिया और इलाके में सैकड़ों की तायदाद में लोगों को इकट्ठा करके अजान भी लगँवा दी।

तृणमूल कौंसलर द्वारा उठाए गए इस कदम ने देश में कोरोना वायरस की तेजी से बढ़ती संक्रमण को रोकथाम की जगह उसे बढ़ावा देने की लोगों में भ्रम पैदा करने का काम शुरू कर दिया है।

एक तरफ जहाँ तृणमूल सुप्रीमो व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए पहले से ही राज्य में लॉक डाउन जारी रखी हुई है। साथ ही कोरोना संक्रमण से वचने के लिए कई तरह के एतिहात बरतने के लिए लगातार लोगों में जागरूकता अभियान चला रही उन्हें घरों से बिना किसी कारण बाहर नहीं निकलने का निर्देश जारी कर रही।

वहीं उनके पार्टी के एक सिपाही ने उनके ही खिलाफ व उनके विपरीत काम शुरू कर दिया है । वो भी ऐसा काम जो कई लोगों की जिंदगियों से जुड़ा है इसमें एक भी भूल पल भर में कई जिनदगियो की मौत का कारण बन सकती है। फिलहाल इस पूरे मामले में न तो पुलिस और न ही उनके पार्टी द्वारा ही कोई कदम उठाया गया है ।

Last updated: मार्च 26th, 2020 by Rishi Gupta