Site icon Monday Morning News Network

विधायक ने यात्रियों की सुविधाओं का किया निदान

रूपनारायणपुर में बस पकड़ने वाले लोगों की निरन्तर असुविधा को देखते हुए बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के अथक प्रयास और सालानपुर पंचायत समिति के फण्ड से डाबर मोड़ के समीप मुख्य मार्ग में 9 लाख 43 हजार 324 रूपाय की बजट से अलग-अलग दो बस स्टॉप का निर्माण किया गया। जिसका विधायक एवं सालानपुर ब्लॉक आधिकारि तपन सरकार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।

मौके पर विधायक ने कहा कि रूपनारायणपुर के डाबर मोड़ में बस पकड़ने वाले यात्रियों को आये दिन काफी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा था। कभी बारिश, तो कभी धूप में घंटों खड़े रहना पड़ता था। लेकिन यात्रियों की असुविधा को देखते हुए दोनों बस स्टैंड बनाया गया। जिसमें बैठने की सुविधा के साथ-साथ मोबाइल चार्जिंग की भी सुविधा दिया गया है। उद्घाटन समारोह के बाद चितलडंगा में 18 लाख 47 हजार रूपाय की लागत से एक वेस्टेज गारवेज बनाया गया।

पंचायत समिति द्वारा बनाए गए इस गारवेज को बनाने के एकमात्र लक्ष्य रूपनारायणपुर को क्लीन सिटी बनाने का प्रयास है। इसका उद्घाटन विधायक ने फीता काटकर किया। इस मौके पर सालानपुर ब्लॉक आधिकारि तपन सरकार, पंचायत समिति सभापति फल्गुनी कर्माकर घाषि, जिला परिषद मोo अरमान,कैलाशपति मण्डल समेत रूपनारायणपुर प्रधान रानू राय, युवा नेता भोला सिंह, जेपी सिंह, सुलेखा दास, सुजीत दस्तीदार आदि अन्य लोग मौजूद थे।

Last updated: दिसम्बर 21st, 2018 by kajal Mitra