Site icon Monday Morning News Network

पुलिस ने किया वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक

बुधवार को सलानपुर थाना द्वारा रूपनारायणपुर स्थित डाबर मोड़ पर सेफ ड्राइव सेव लाइफ सचेतन शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ रूपनारायपुर से स्कूली बच्चों द्वारा एक सचेतनता रैली निकाली गयी, जो रूपनारायपुर से होते हुए गुरुद्वारा तक जाकर वापस डाबर मोड़ पहुँचा।

मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित सालानपुर ब्लॉक आधिकारि तपन सरकार सह सालानपुर थाना प्रभारी कौशिक बनर्जी ने आने-जाने वाले प्रत्येक राहगीर व् वाहन चालक को हेलमेट पहनने की अपील की,

साथ ही दर्जनों लोगों को पुलिस की ओर से फुलो का गुलदस्ता देकर सड़क सुरक्षा व् नियम पालन करने की अपील की गयी। सालानपुर थाना प्रभारी बनर्जी ने कहा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के पहल पर पूरे राज्य भर में युद्धस्तर पर सेफ ड्राइव सेव लाइफ सचेतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा आपका जीवन अनमोल है, स्वयं सचेत होकर वाहन चलाये और दूसरों को भी प्रेरित करें, साथ ही दूसरे वाहन चालकों से भी सचेत रहे, शराब पीकर वाहन कभी ना चलाये, सिट बेल्ट का हमेशा प्रयोग करे। मौके पर जिला परिषद मोoआरमान, रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू राय, रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम, पहाड़गोडा पुलिस इंचार्ज मुफिजुर रहमान, समाज सेवी भोला सिंह, आशु तिवारी, अभय मण्डल, नारण चटर्जी समेत कई लोग मौजूद रहे।

Last updated: फ़रवरी 6th, 2019 by kajal Mitra