Site icon Monday Morning News Network

सेफ ड्राइव सेव लाइफ योजना से दुर्घटनाओ में कमी -अपूर्व मुखर्जी

बेनाचिटी स्थित टीएनए स्कूल से छात्र-छात्राओं को लेकर एक जागरूकता रैली शुक्रवार की सुबह को निकाली गई। इस रैली में दुर्गापुर के पूर्व मेयर अपूर्व मुखर्जी, समाजसेवी डॉक्टर सुशील भट्टाचार्य, सुदेव राय, अच्युत मुखर्जी, स्कूल के प्राचार्य तथ शिक्षक एवं शिक्षिका शामिल थी। रैली स्कूल से शुरू होकर शुभाष पल्ली, गुरुद्वारा होते हुए प्रांतिका बस स्टैंड एवं स्टील मार्केट जाकर समाप्त हुई।

स्कूली छात्रों के हाथों में सेफ ड्राइव सेव लाइफ लिखा हुआ प्ले कार्ड था, जो लोगों को संदेश दे रहा था कि वाहन चलाते समय चाल धीमी रखे और हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाएं, अगर चार चक्का गाड़ी चलाते हैं तो सीट बेल्ट बांधकर ड्राइव करें और सिंगल के नियमों का पालन करें। पूर्व मेयर अपूर्व मुखर्जी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सेफ ड्राइव सेव लाइफ योजना को चालू किया है, इससे समाज में एक अच्छा मैसेज जा रहा है, अब लोग गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनकर चला रहे हैं, नियमों का पालन कर रहे हैं।

इससे राज्य में दुर्घटना की कमी हुई है। यदि इसका जागरूकता ठीक से की जाती है तो आगे चलकर शून्य दुर्घटना दर्ज की जाएगी। इसमें सभी संस्थाओं को आगे आना होगा और लोगों तक इस संदेश को पहुँचाना होगा कि सेफ ड्राइव सेव लाइफ सिर्फ सरकार के कागज कलम तक सीमित नहीं रहेगी, इस पर अमल करना होगा।

घर से जब भी निकलेंगे तो हेलमेट पहनकर निकलेंगे, सिग्नल के नियमों का पालन करेंगे, तभी जाकर हम लोग दुर्घटनाओं में कमी ला सकते हैं। इसमें पुलिस प्रशासन काफी मदद कर रही है, जगह-जगह लोगों को हेलमेट दिया जा रहा है तथा जागरूक किया जा रहा है।

Last updated: दिसम्बर 14th, 2018 by Durgapur Correspondent