Site icon Monday Morning News Network

पुलिस ने चलाया यातायात जागरूकता, बांटे हेलमेट

बिना केल्मेत के मोटर साइकल चलाते युवक को हेलमेट पहनाते एडीसी अनामित्रा दास

सलानपुर -बुधबार की सुबह आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से एवं सलानपुर थाना के सौजन्य से रूपनारायनपुर के डाबर मोड़ में सेव ड्राइव, सेव लाइफ के तहत जागरूकता शिविर आयोजित कर 25 से ज्यादा लोगों में हेलमेट वितरण किये गए. मौके पर एडीसीपी (वेस्ट) अनामित्रा दास ने अपने हाथो से बिना हेलमेट पहने वहान चालको को हेलमेट पहनाकर जागरूक किया. उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर सेफ ड्राइव, सेव लाइफ पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत दुर्घटनाओ में 30-40 फीसदी की कमी देखि गई है. इसके अलावा राज्य में सेफ ड्राइव सेव लाइफ पर जागरूकता रैली करने को कहा गया है, ताकि लोग गाड़ी चलाते समय सतर्क रहें. हेलमेट पहनकर चलाएं मां-बहनों को भी गाड़ी पर बैठाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करना चाहिए. ताकि छोटे से छोटे दुर्घटना से बचा जा सके, गाड़ी चलाते समय लोगों को मोबाइल का इस्तेमाल करने से परहेज़ करना चाहिए, साथ ट्राफिक नियमों का पालन करना चाहिए, हर चौराहा पर दायें बाएं देख कर सड़क पार करना चाहिए, कभी भी नशे के हालत में वाहन नहीं चलाना चाहिए इत्यदि. इस अवसर पर एसीपी (वेस्ट) एसके चौधरी ने कहा सड़क हादसों और चोट के मामलों की संख्या को कम करने के साथ ही सावधान और सुरक्षित होने के लिये सभी आयु वर्ग के लोगों के लिये सड़क सुरक्षा बहुत जरुरी है. इसलिये सभी को सख्ती से सड़क यातायात नियमों, नियंत्रकों और चिन्हों का अनुसरण करना चाहिये. स्कूल में शिक्षकों के द्वारा उचित शिक्षा पाने और घर पर अपने अभिवावकों से बच्चों को सही ज्ञान के द्वारा सड़क सुरक्षा के बारे में अच्छे से अभयस्त होना चाहिये. एसीपी पीके दास ने इस अवसर पर बताया कि हम हेलमेट केवल थोड़ी सी आलस की वजह से नहीं लगाते हैं, जबकि हम सभी जानते है कि इससे हमें घातक नुक्सान हो सकता है, लोग हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन ड्राइव करें, इसके लिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा जागरूकता अभियान चलाए जाएं. लोगों को बताया जाए कि हेलमेट उनकी सेफ्टी के लिए बनाया गया है, हेलमेट न पहनने पर उनकी जान जाने की संभवना अधिक होती है. दुपहिया वाहन चालक हेलमेट पहन कर ड्राइविंग करें,इसके लिए जरूरी है कि महिलाओं व बच्चों को भी जागरूक किया जाए. अगर महिलाएँ व बच्चे इस बात का ध्यान रखेंगे और परिवार के मेंबर को बिना हेलमेट पहने बाहर नहीं निकलने देंगे, तो हादसों पर काबू पाया जा सकता है. साथ ही अगर साथ में जा रहे हैं, तो पहले हेलमेट पहनने के लिए कहें. इस मौके पर सलानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली, सलानपुर बीडीओ तपन सरकार, कुल्टी ट्राफिक इंचार्ज पीके पाल, रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम, कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी पलाश मंडल, पहाड़गोडा पुलिस इंचार्ज मुफिजुर रहमान, एसआई गौतम कुमार नंदी, विशिष्ट समाज सेवी मोo अरमान, भोला सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Last updated: मई 30th, 2018 by kajal Mitra