Site icon Monday Morning News Network

वाहन चलाते समय यातयात नियमों का अवश्य पालन करे – कुल्टी ट्रेफिक गार्ड

कुल्टी ट्राफिक गार्ड प्रभारी

बराकर -आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत कुल्टी ट्रैफिक गार्ड प्रभारी उत्तम पात्रा के नेतृत्व में सेफ ड्राइव-सेव लाइफ के तहत यातायात जागरूकता कार्यक्रम बराकर बस स्टेंड में शुक्रवार को आयिजित हुई. घंटों चले इस यातायात जागरूकता कार्यक्रम में बराकर फांड़ी प्रभारी सुदिप्तो प्रमाणिक का अहम योगदान रहा. इस कार्यक्रम के दौरान चारपहिया वाहनों के पीछे और मोटरसाईकिल के पेट्रोल टंकी पर सेफ ड्राइव-सेव लाइफ का स्टीकर चिपकाया गया. इसके साथ ही यातायात जागरूकता को लेकर लोगों को विस्तार से समझाया गया.

कुल्टी ट्रैफिक गार्ड प्रभारी उत्तम पात्रा ने कहा कि आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाई जा रही राज्य सरकार की योजना सेफ ड्राइव-सेव लाइफ के तहत क्षेत्र में यातायात जागरूकता कार्यक्रम जोर-शोर से चलाये जा रहे है. जिसके कारण वाहनों चालकों में यातायात के प्रति काफी जागरूकता आई है और दुर्घटनाओं में कमी देखि जा रही है. उन्होंने कहा कि जब तक शून्य दुर्घटना नहीं जाती तब तक यह अभियान जारी रहेगा.

श्री पात्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय यातयात नियमों का अवश्य पालन करे, खासकर जो लो बाइक का व्यव्हार करते है उन्हें बाइक चलाते समय हेलमेट का व्यव्हार करना अतिआवश्यक है, क्योंकि जब आप वाहन लेकर घर से निकलते है तो अपने पीछे बहुमूल्य परिवार छोड़ते है, जो आपके वापस आने का इन्तेजार करते है. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जो लोग अपने परिवार से प्यार करते है वे लोग अवश्य ही यातायात नियमों का पालन करेंगे.

Last updated: अक्टूबर 12th, 2018 by News Desk