Site icon Monday Morning News Network

यास तूफान का असर कोयला उत्पादन और बिजली व्यवस्था पर हुआ,व्यवस्था चरमराई

लोयाबाद। लगातार हो रही बारिश से कनकनी कोलियरी अंतर्गत चल रहे हिलटॉप आउटसोर्सिंग का काम प्रभावित हुआ है, जबकि बाँसजोड़ा में संचालित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी ने अपना काम पहले ही दो दिनों के लिए बंद कर दिया था। बारिश के कारण परियोजना में पानी भर गया है और परियोजना में बने कच्चे रास्तो में फिसलन हो गई है, जिस कारण वाहनों का परिचालन बाधित हो गया है।बारीश के कारण कनकनी परियोजना में उत्पादन कार्य ठप पड़ गया है। प्रबंधन ने बारिश के कारण फिलहाल काम बंद कर दिया है। हालांकि बारिश व तूफान के कारण परियोजना में मशीनो को कोई क्षति नहीं पहुँची है।


यास तूफान ने बाँसजोड़ा सब स्टेशन का फीडर उड़ा दिया

यास तूफ़ान व बारिश ने लोयाबाद के झारखंड विद्युत बोर्ड की व्यवस्था को चौपट कर दिया है। तेज बारिश व हवा से बाँसजोड़ा सब स्टेशन का फीडर उड़ा दिया। फीडर उड़ते ही पूरा लोयाबाद, कनकनी ,बाँसजोड़ा, सेंदरा मदनाडीह, आदि क्षेत्र अंधकार में डूब गया। करीब 30 हजार आबादी के समक्ष बिजली संकट उत्पन्न हो गया। लोगों की रात अंधेरे में गुजरी, सुबह होते होते सबका मोबाइल भी डिस्चार्ज होकर जवाब दे गया। सुबह में एमआरटी कर्मी बाँसजोड़ा सब स्टेशन पॅहुची और बारिश में भींगते हुए फीडर मरम्मति में लग गए। गुरुवार दिन के 12 बजे के करीब सफ़लता मिली, और उड़े हुए फीडर मुर्र्मत हो सकी उसके बाद बिजली बहाल हो गई।

Last updated: मई 27th, 2021 by Pappu Ahmad