Site icon Monday Morning News Network

कुंभ में आएं, कैम्प में ठहरें और स्नान करें -नागाबाबा

विशम्भर दास जी महाराज नागाबाबा

उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद (प्रयाग) में संगम के तट पर लगने वाले कुंभ मेला को लेकर साधु संतों द्वारा मेला परिसर में कैम्प लगाने की तैयारी शुरू हो गयी है. नकराकुन्दा शिव मंदिर के संस्थापक और दुर्गापुर समेत कोयलांचल में कई महायज्ञ करा चुके विशम्भर दास जी महाराज नागाबाबा ने कुंभ मेला में लगने वाले कैम्प में कोयलांचल के भक्तों को आमंत्रित करते हुए कहा कि शास्त्रों में कहा गया है कि जो भी व्यक्ति कुंभ में स्नान करता है, तीन डुबकी लगाता है, उसके सभी पुराने पाप धूल जाते है. मनुष्य को पुर्नजन्म की प्राप्ति होती है.

इसलिये सभी को कुंभ में स्नान करना चाहिए. मकरसंक्रांति से प्रयाग में लगने वाले कुंभ में नागा बाबा ने अपने शिविर में कोयलांचल वासियों को आने का खुला निमंत्रण देते हुए कहा कि हमलोग भक्तों के सहयोग से सभी कुंभ मेलो में अपना कैम्प लगाते है और इस बार फिर मकरसंक्रांति से शुरू होने वाले इलाहाबाद (प्रयाग) में कैम्प लगने जा रहा है. कोयलांचल के लोगों समेत सभी भक्तों का कैम्प में स्वागत है. कुंभ में आये कैम्प में ठहरे और स्नान करें.

Last updated: नवम्बर 12th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent