Site icon Monday Morning News Network

अरुण कुमार ने अंचलाधिकारी को भेंट की अपनी पुस्तक

झरिया। साप्ताहिक अख़बार क़े ब्यूरो प्रभारी , पुटकी अंचला अधिकारी सुभ्रा रानी से मिले और मिलकर अपनी लिखी पुस्तक आवर स्पिरिट बी प्रोफेशनल फॉर लाइफ भेंट स्वरूप में दी,वहीँ पुटकी क्षेत्र में अंचला अधिकारी क़े द्वारा चलाये जा रहे कई योजनाओं क़े बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त किए चुकि अभी चुनावी मौसम का आगाज हो चुका हैं। ऐसे में अंचला अधिकारी का दायित्व काफी बढ़ गया हैं उन्होंने पुटकी क्षेत्र क़े विकास को लेकर कई बातें बतलाई काफी मिर्दूभाषी स्वभाव और हंसमुख प्रबिर्ति की अंचलधिकारी पुटकी क्षेत्र को मिला हैं वहीँ कई मामलों का निष्पादन अंचलाअधिकारी ने किया, इस मौके पर मंडे मॉर्निंग क़े पत्रकार साथी भी मौजूद थे।

अंचला आधीकारी सुभ्रा रानी ने अरुण कुमार की लिखी पुस्तक आवर स्प्रिट बी प्रोफेशनल फॉर लाइफ को लेकर बधाई भी दिए वहीँ अरुण कुमार ने आगामी अपनी पुस्तक विमोचन को लेकर उनको अपने मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क क़े कार्यालय में आने को भी कहे, अंचलाअधिकारी ने उनकी माँग को स्वीकार किए और आने का वादा भी किए हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्कसाप्ताहिक अख़बार,पुटकी अंचलाअधिकारी सुभ्रा रानी क़े उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं कि वें निरंतर और आगे बढ़ते रहे और पुटकी क्षेत्र का चहुमुखी विकास हो।

Last updated: अप्रैल 23rd, 2022 by Arun Kumar