Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के एस एस पी संजीव कुमार से मिले लेखक सह पत्रकार अरुण कुमार

धनबाद के एस एस पी संजीव कुमार से मिले लेखक सह पत्रकार अरुण कुमार, और मिलकर अपनी पुस्तक आवर स्प्रिट बी प्रोफेशनल फॉर लाइफ व गुलदस्ता भेंट किये इस मौके पर एस एस पी संजीव कुमार से उनके धनबाद क्षेत्र के विधि व्यवस्था के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हाँ धनबाद क्षेत्र में किसी भी प्रकार से क़ानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जायेगी और हमारी पुलिस भी आम लोगों के लिए एक सुभचिन्तक के तौर पर कार्य करेगी किसी को भी किसी प्रकार कि अगर समस्या हैं तो वे बेझिझक मेरे कार्यालय में आकर अपनी समस्या कि जानकारी दें सकते हैं वहीँ इस मुलाक़ात के समय कई फरियदियों कि समस्या का ऑन स्पॉट उन्होंने निदान भी किया।

पुलिस पब्लिक सम्बन्ध का एक माहौल जो रहना चाहिए उसी हिसाब से नये एस एस पी संजीव कुमार स्वयं केस को अपने संज्ञान में लेकर निष्पादन भी कर रहे थे। इस मौके पर एस एस पी साहब ने अरुण कुमार को उनकी लिखी पुस्तक को लेकर बधाई भी दिए और धनबाद कि जनता को आश्वासन भी दिए कि उनकी पुलिस सदैव ही आम जनता के प्रति समर्पित भावना से काम करेंगी। नये एस एस पी संजीव कुमार को गुलदस्ता अरुण कुमार व कार्तिक वर्मा के द्वारा भेंट स्वरुप दी गई।

Last updated: जुलाई 17th, 2021 by Arun Kumar