Site icon Monday Morning News Network

गोमो विद्युत विभाग के द्वारा बिजली के जर्जर तारों को दुरुस्त किया गया

बिजली विभाग द्वारा लोको बाजार गोमो सड़क किनारे के झुके हुए जर्जर तारों को ठीक कर ऊंचा किया गया। साथ ही मस्जिद गली में तारों से सटे पेड़ के टहनीयों की काटकर अलग किया गया। सहायक विद्युत अभियंता संतोष कुमार मंडल एवं कनीय विद्युत अभियंता गणेश रविदास ने बताया कि उपभोक्ताओं द्वारा पता चला कि लोको बाजार में रोड की तार काफी नीचे झुक गई है। बड़े वाहनों को आवागमन में असुविधा हो रही थी । कभी भी हादसा हो सकता है।

वहीं मस्जिद गली की तार पेड़ की टहनियों से सट गई थी जिसके कारण विभाग द्वारा पेड़ों की कटाई कर तार को ऊंचा किया गया। स्थानीय लोगों ने विभाग की इस कार्य की सराहना की है । मौके पर , गाँधी मिस्त्री , पिन्टू रविदास मिस्त्री , महफूज आलम समाज सेवी , हनान अंसारी उप मुखिया , अन्नू , आदि लोगों का योगदान सराहनीय रहा है।

Last updated: अगस्त 21st, 2020 by Nazruddin Ansari