Site icon Monday Morning News Network

जनवादी संगठनोँ द्वारा साफ सफाई कर माल्यार्पण मनाई गई शहीद-ए-आजम भगतसिंह की 113 वीं जयन्ती

मधुपुर(देवघर)। शहीद -ए -आजम भगतसिंह की 113 वीं जयन्ती के अवसर पर भगतसिंह चौक स्थित प्रतिमा पर जनवादी संगठनोँ द्वारा साफ सफाई कर माल्यार्पण किया गया । इसके अलावे शहर में अन्य कई कार्यक्रम किये गये । शहर के राहुल अध्ययन केन्द्र मेँ भगतसिंह की जयन्ती मनायी गई । मौके पर भगतसिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई ।

मौके पर केन्द्र के संरक्षक व जनवादी चिँतक धनंजय प्रसाद ने उद्गार व्यक्त करते हुये कहा कि मौजूदा समय अब तक का सबसे ज्यादा क्रूर और हिंस समय है । अमीर तेजी से अमीर बन रहा है और गरीब तेजी से गरीब । व्यवस्था निरकुंश और आराजक बन गयी है । प्रतिरोध की आवाज को बलपूर्वक कुचला जा रहा है । गरीबी , बेरोजगारी , मंहगाई , भष्टाचार , जुल्म व अत्याचार चरम पर है । आवाम के समक्ष चुनौतियाँ ही चुनौतियाँ है । इंसान और इंसानियत पर आज सबसे अधिक खतरा है । आज पूंजीवाद छ्दम रूप धर के बाजार , समाज , साहित्य , संस्कृति , विचार , सोंच पर हाबी होने लगा है । भगतसिह जिन शक्तियो के विरुद्ध लड़ाई लड़ते हुये शहीद हुये थे, वो शक्तियाँ आज ज्यादा बलबती रूप में सामने है । ऐसे में शहीदे आजम भगतसिंह को जयन्ती पर याद करना लाजिमी है ।

इसके अलावे सुरेश गुप्ता , रंजीत , दीपक , मुस्ताक सहित कई लोग शामिल थे ।

Last updated: सितम्बर 28th, 2020 by Ram Jha