पांडेश्वर । विधा की देवी सरस्वती पूजा पांडेश्वर और आसपास के इलाकों में धूमधाम से मनाया गया ,वही सरस्वती पूजा की पूर्व संध्या पर विधायक जितेंद्र तिवारी ने पंतनगर और आसपास में कई सरस्वती पूजा पंडालों का उद्घाटन किया । जबकि थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल ने श्यामला में सरस्वती पूजा पंडाल का उद्घाटन किया।
मिशन इंद्रधनुष के तहत डालूरबांध में ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र में नृत्य की प्रस्तुत्ति के साथ छात्र-छात्राओं ने सरस्वती देवी की आराधना करने के साथ पूजा किया। बाहर के देशों में रहने वाले कला केंद्र के कुछ पुराने छात्र-छात्राओं ने वर्चुल ढंग से पूजा से जुड़े ,स्कूल के प्राचार्य हेमंती बसु और छात्र-छात्राओं ने उपस्थित होकर सरस्वती पूजा की बारे में बताया ।
Last updated: फ़रवरी 16th, 2021 by