Site icon Monday Morning News Network

धूम-धाम से की गई माँ मनसा की पूजा आराधना

धनबाद। सर्पों की देवी शिवकन्या माँ मनसा की पूजा पूरे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में धूम-धाम के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन-मैरा पाड़ा में पूरे मोहल्ले में रहने वाले भक्तों ने मंगलवार को नहाए खाए के साथ दिन भर उपवास में रह कर रात्रि में निशी पूजा कर मनसा देवी की आराधना की।

मंडप में माँ मनसा, लक्ष्मी, सरस्वती, चांद राजा, सनका की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई। पूरे मोहल्ले की सफाई कर सजाया गया है। बांग्ला पंचांग के मुताबिक सावन महीना का अंतिम दिन मनसा पूजा वह भादो महीना का पहला दिन में उनकी आराधना होती है।

भक्तों की यह आस्था है कि माँ मनसा की आराधना करने से विषाक्त प्राणी जैसे सांप, बिच्छू से माँ बचाती है, कोयलाञ्चल धनबाद में माँ मनसा देवी कि उपासना करनेवालों में उमेश सिंह, अशोक सिंह, व कई घरों में मनसा देवी की पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा हैं।

Last updated: अगस्त 18th, 2021 by Arun Kumar