रानीगंज । अशोक पल्ली सर्व जननी जगद्धात्री पूजा समिति की ओर से आज खुटी पूजा का आयोजन की गई । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष आलोक बसु ने बताया कि यह पहला वर्ष है। जब हम लोग यहाँ सर्व जननी जगद्धात्री पूजा का आयोजन करने जा रहे हैं। आगामी 12 नवंबर को यहाँ पूजा की जाएगी।
इस पूजा में जो पंडाल बनाई जा रही है वह राजस्थान के पौराणिक मंदिर है। यहाँ बिजली बत्ती के लिए कृष्णा नगर के कलाकार एवं मूर्ति कुमार टोली से मंगाई जा रही है। हम लोग पिछले 2 वर्षों से यहाँ जग शास्त्री पूजा के लिए प्रयास कर रहे थे लेकिन पूर्णा महामारी की वजह से हम लोग पूजा करने में असमर्थ थे। इस वर्ष ईश्वर कृपा बनी है और बनी रहेगी यही उम्मीद के साथ हम लोग माता का पूजा करने जा रहे हैं।
Last updated: अक्टूबर 31st, 2021 by