लोयाबाद थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई । बैठक में लोयाबाद मोड़ के होटलों में शराब परोसने पर रोक लगाने जिन-जिन रास्तों से महिलायेंं पूजा करने के लिए मंदिर आती हैं उन रास्तों पर पुलिस बल तैनात करने की बात उठी। अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने कहा कि पुलिस व्यवस्था चुस्त रहेगी लेकिन पूजा कमेटियों को भी अपनी जिम्मेदारियाँ निभानी पडेगी। उन्होंने लोगों से सरकारी गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की। कहा कि इस बार भी मेला नहीं लगेगा।
युवाओं की भीड़ भाड पर अंकुश लगाए पुलिस:-असलम
मुस्लिम कमिटी के महामंत्री मो० असलम मंसूरी ने कहा कि यह आस्था का त्यौहार है। पूजा करने के लिए लोग आएंगे ही। जो व्यवस्था पूजा कमिटी के मातहत है वह अपनी जिम्मेदारी निभाएगी। पुलिस को शरारती तत्वों व युवाओं की भीड़ भाड पर अंकुश लगाने के लिए सक्रिय भूमिका अदा करनी होगी।
मुर्ति विसर्जन पर खास ध्यान दिया जाए:-राजकुमार
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राज कुमार महतो ने कहा कि लोयाबाद में लोग भाईचारे के साथ त्यौहार मनाते हैं। लेकिन मुर्ति विसर्जन पर खास ध्यान दिया जाए। संचालन चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव सुनील पाण्डे ने किया।
मौके पर शामिल गणमान्य लोग
मौके पर पार्षद नंदु दुलाल सेनगुप्ता, अवधेश सिंह, विजेन्द्र पासवान, रवि चौबे, बी एन पांडे, राजेंद्र प्रसाद, सिपाही चौहान , मो० जहाँगीर, मो० शमीम अंसारी, रामेश्वर तूरी, राजेश चौहान, मनोज यादव आदि मौजूद थे।