Site icon Monday Morning News Network

भारतीय मानवाधिकार परिषद आसनसोल शाखा द्वारा मनाया गया विश्व योग दिवस

भारतीय मानवाधिकार परिषद आसनसोल के तत्वावधान में निंघा मोर स्थित विष्णु मैरेज हाल के प्रागंण में आज सुबह ७बजे से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को योग एवं प्राणायाम करते हुए मनाया गया।

इस मौके पर मानवाधिकार परिषद के जिला सचिव आनंद कुमार एवं प्रदीप सिंह आसनसोल सिटी कमिटी के ऑब्जर्वर आर्य प्रह्लाद गिरी ,जितेंद्र वर्मा और सैकड़ों सदस्य एवं महिला पुरुष आदि उपस्थित थे।योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम आर्य प्रह्लाद गिरी के नेतृत्व में किया गया। जो कि स्वयं पतंजली योग पीठ से प्रशिक्षित है।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सिर्फ योग दिवस के दिन योग करने से कोई लाभ नहीं मिल सकता है। योग को हमारे दैनिक जीवन में हर दिन योग को विशेष अंग बनाना होगा।तभी हमारा जीवन सफल बन सकता है। और हम बीमारियों और व्याधियों से दूर रह सकते हैं। जब भारत के लोग स्वस्थ रहेंगे तभी भारत स्वस्थ और महान बनेगा।


कन्हैया कुमार राम

Last updated: जून 21st, 2022 by News-Desk Asansol