Site icon Monday Morning News Network

विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया सुप्रीम कोर्ट के फॉरेस्ट राईंट् एक्ट के विरोध में ऑर्डिनेंस की मांग

आसनसोल / बर्नपुर : विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को ऑल इंडिया आदिवासी कॉडिनेशन कमिटी ने मौजूहि मापाजी मांडुआ (पश्चिम बर्द्धमान) तथा आदिवासी कोड़ा समाज कल्याण संगठन (पश्चिम बर्द्धमान) के सहयोग से बीएनआर से रैली निकाली गयी.

रैली कोर्ट धडी मोड़, कोर्ट मोड़, चित्रा, स्कॉव गेट,त्रिवेणी मोड़ मैदान पहुँचकर समाप्त हुयी. उसके पश्चात् संप्रीति हॉल में आदिवासी मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिये सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया. जिसमें दौ सौ आदिवासी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया.

इस दौरान मौके पर एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, डॉ० जगदीश उरांग, आरती कोड़ा, रामदास मांडी, अयोध्या खेरवाल महाल, मोतीलाल सोरेन, हीरालाल सोरेन, रामलाल टुडू, दुर्गादास सोरेन, रामदास मांडी,सूरजमणी सोरेन, बाबूराम टुडू, मंगल हेमब्रम, तारापदो मुर्मू,जीवन कोडा, बलराम टुडू, सोम हेमब्रम आदि उपस्थित थे.

आदिवासी युवा फोरम सचिव सोरेन ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में रैली का आयोजन किया गया है. जिसके माध्यम से आदिवासी अपने जल जंगल जमीन की रक्षा की मांग करते है.

सुप्रीम कोर्ट के फॉरेस्ट राईंट् एक्ट के विरोध में त्वरित ऑर्डिनेंस जारी करने की मांग की गयी. इस अवसर पर आदिवासी समाज के मेधावी स्टूडेंट्स को सम्मानित करने का कार्य किया गया.

Last updated: अगस्त 9th, 2019 by Rishi Gupta