Site icon Monday Morning News Network

विश्व थैलासीमिया दिवस पर इस्पात नगर में जागरूकता कार्यक्रम

world-thalesemia-day-observed-durgapur

दुर्गापुर शहीत विभिन्न इलाकों में बुधवार को विश्व थैलासीमिया दिवस पर संस्था की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस्पात नगर के चंडीदास बाजार में पर दुर्गापुर आराधना सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई । कार्यक्रम के तहत रक्त जाँच शिविर एवं लोगों में लीफ लेट बाँटे गए, वहीं प्रचंड गर्मी को देखते हुए संस्था की ओर से राहगीरों को शरबत वितरण किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर संस्था के अध्यक्ष एलाय स्टील प्लांट के पूर्व अधिकारी एस एस उपाध्याय, थैलासीमिया सोसायटी कि डॉक्टर मौसमी बनर्जी, उपाध्यक्ष सुप्रिय मंडल, कार्यकारी अध्यक्ष एन एम दत्ता इत्यदि उपस्थित थे ।

शिविर के दौरान सैकड़ों लोगों का रक्त जाँच किया गया। संस्था के अध्यक्ष एस एस उपाध्याय ने बताया कि विगत 5 वर्षों से संस्था समाज कल्याण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है। स्वस्थ समाज बनाने की दिशा में संस्था का प्रयास सराहनीय है । वर्तमान समय में व्यस्तता के कारण लोग अपनी रक्त की जाँच समय पर नहीं कराते हैं। जिससे वह जटिल बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। संस्था की ओर से थैलासीमिया दिवस पर रक्त जाँच शिविर लगाई गई है । वहीं थैलासीमिया से बचाव के लिए शहरवासियों को जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता से ही थेलासीमिया को रोका जा सकता है। आने वाले समय में संस्था की ओर से स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा शहर के सिटी सेंटर, विधान नगर इलाकों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Last updated: मई 8th, 2019 by Durgapur Correspondent