Site icon Monday Morning News Network

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया, शपथ दिलाते बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद सिन्हा

चौपारण प्रखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद सिन्हा शपथ दिलवाते हुए। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद सिन्हा ने कहा कि तम्बाकू खाने या सेवन करने से अनेक प्रकार के बीमारियों से ग्रसित हो जाता हैं, जैसे कैंसर, फेफड़े का कैंसर, गले का कैंसर,आंत का कैंसर लिवर कैंसर इत्यादि से ग्रसित हो जाता हैं ,धन सम्पपत्ति तो बर्बाद होता ही हैं भरा पूरा परिवार सब बर्वाद हो जाता, जिससे एक पिता, एक भाई, एक पुत्र और एक प्यारा दोस्त का छत्रछाया सर से उठ जाता हैं, भगवान न करें कि ऐसी बीमारियों से कोई ग्रसित हो जाएं। मैं चाहता हूँ कि कोई भी व्यक्ति तम्बाकू का सेवन न करें जिससे पिता का छत्रछाया बच्चों के सर से छीन लिया जाए।इसलिए हमारा उद्देश्य हैं और सरकार का भी उद्देश्य यह हैं कि तम्बाकू का सेवन से परहेज करें और अपने जीवन को खुशियों से भर दें तभी हमारा और सरकार का प्रयास सफल होगा। इस अवसर पर डॉ योगेन्द्र सिंह, अस्पताल प्रबन्धक जागेश्वर शर्मा, पैरामेडिकल के स्टाफ रणधीर राणा, यशवंत चौपारण प्रखण्ड के सभी सेविका सहिया उपस्थित होकर शपथ लेकर आस पास मन कोई भी यदि तम्बाकू के सेवन करता हैं या करती हैं तो उसको तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में अवश्य जानकारी दिया जाएगा।

Last updated: जून 1st, 2022 by Aksar Ansari