Site icon Monday Morning News Network

अनुमंडलीय अस्पताल में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया

गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया  जिसका उद्घाटन उपाधीक्षक डॉ० सुनील कुमार मरांडी द्वारा किया गया। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के स्वास्थ्य सह भीबीडी कर्मियों द्वारा मधुपुर के विभिन्न विद्यालयों में मलेरिया जागरूकता कार्यक्रम क्विज प्रतियोगिता तथा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अंचीदेवी बालिका विद्यालय मधुपुर में उपस्थित सभी बालिकाओं को मलेरिया जागरूकता अभियान के तहत मलेरिया बीमारी बचाओ उपचार संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान किया गया।

तपन कुमार ने बताया कि मलेरिया संक्रमित मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने के कारण होता है, इससे बचने हेतु अपने आसपास गंदगी तथा जलजमाव ना होने दे। मच्छरदानी का उपयोग करने का सलाह दिया गया।

कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय मधुपुर में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन कर उपहार वितरण विनय कुमार तथा अजय कुमार दास द्वारा किया गया तथा बालिकाओं द्वारा शिक्षिका करुणा राय की उपस्थिति में गाँव में प्रभात फेरी द्वारा मलेरिया रोकथाम हेतु जन जागरण किया गया।

मलेरिया रोकथाम हेतु क्षेत्र में भी बीडी कर्मियों द्वारा नियमित रूप से किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना उपाधीक्षक डॉ० सुनील कुमार मरांडीनेकिया साथ ही और बेहतर कार्य हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में तपन कुमार, विनय कुमार, अजय कुमार दास, राजीव रंजन, विनोद कुमार, राकेश कुमार शिक्षक कुलदीप चौधरी, मुरलीधर मंडल, राम आचल, अमित कुमार, रंजन कुमार चौधरी इत्यदि उपस्थित थे।

Last updated: अप्रैल 25th, 2019 by Ram Jha