Site icon Monday Morning News Network

हमारा कर्तव्य ही दूसरे का अधिकार है – रानीगंज सम्मान ह्युमन राइट्स फोरम

सम्मान ह्यूमन राइट्स फोरम की रानीगंज शाखा ने विश्व मानवाधिकार दिवस का पालन किया । इस क्रम में इसके द्वारा रानीगंज रेलवे स्टेशन के मुख्य निकास द्वार के निकट एक शिविर लगाकर लोगो को मानवाधिकार की वैधानिक स्थितियों से अवगत कराया। बच्चों के अधिकार , महिलाओ के अधिकार , N H R C के कुछ महत्वपूर्ण निर्देशों जैसे कि गिरफ्तारी संबंधी दिशानिर्देश इत्यादि तथा ऐसे ही अधिकारों की जानकारी के साथ साथ संस्था के द्वारा मुफ्त विधिक सहयोग के बारे में बताया गया।

संस्था के उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता सत्यनारायण राम ने कहा कि हम अपने अधिकारों को जानेंगे तभी उसके संरक्षण के उपाय पर जोड़ देंगे । साथ ही हमे अपने कर्तव्य को भी समझना होगा क्योंकि हमारा कर्तव्य ही दूसरे के अधिकार होते है।

संयुक्त सचिव सह अधिवक्ता ललन प्रसाद सिंह ने कहा हमारी जागरूकता ही हमारे अधिकारों को सुरक्षित रखने का मुख्य आधार है। लोगो का पिछड़ापन अपने अधिकारों को पाने में अपेक्षित प्रयास नही करने का परिणाम है। इसकी प्राप्ति के लिए संघर्ष ही भविष्य को सुरक्षित कर पायेगा।

हरजीत सिंह ने कहा कि हमे हर हाल में अपने अधिकारों को संरक्षित रखने को ततपर रहना चाहिए।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में  संस्था के सदस्य रामदास गोसाईं, गुलाब नापित, स्थानीय विद्यार्थियों ने अहम भूमिका निभाई एवं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Last updated: दिसम्बर 10th, 2018 by Raniganj correspondent