Site icon Monday Morning News Network

विश्व पर्यावरण दिवस पर बोले सीएमडी – केवल दिखावे के लिए कोई काम न करें

दिखावे के लिये नहीं कुछ करने की ललक होनी चाहिए -सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा

“दिखावे के लिये वृक्षारोपण नहीं कुछ करने की ललक जगाने की जरूरत होनी चाहिए तभी हम विश्व पर्यावरण दिवस का सही पालन कर सकते है । वृक्षारोपण का कार्य हरदम चलना चाहिए हमें प्रकृति ने सब कुछ दिया है और हम उसका दोहन कर रहे हैं यह बन्द करने की जरूरत है ” -विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पांडेश्वर क्षेत्र में वृक्षारोपण करने के बाद विश्व पर्यावरण दिवस समारोह को संबोधित करते हुए ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ने कही

उन्होंने कहा कि हमारी धरती माँ ने सब कुछ दिया है फिर भी हम अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं । वृक्ष की कटाई तो कर देते है लेकिन उसके जगह पर दूसरी वृक्ष का रोपण नहीं करते । आज पूरा विश्व वायु प्रदूषण के चपेट में है । बड़े शहरों में सांस लेने में कठिनाई हो रही है । अगर अभी से हम सचेत नहीं हुए तो आना वाला पीढ़ी हमलोगों को माफ नहीं करेगा । हरा-भरा अपने क्षेत्र अपने आस-पड़ोस को बनाए और वृक्षारोपण करने के लिये उत्साहित करे और संकल्प ले कि हम रोज पौधा लगायेंगे तभी विश्व पर्यावरण दिवस सार्थक होगी । ईसीएल तकनीकी निदेशक जयप्रकाश गुप्ता ने भी विश्व में बढ़ रही प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की ।

त्रिशक्ति महिला मंडल की सदस्याएं भी उपस्थित रही

त्रिशक्ति महिला मंडल की सदस्याएं

दूसरी तरफ ईसीएल की त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा के साथ चंदा गुप्ता पांडेश्वर क्षेत्र की उरमी मुखोपाध्याय के साथ अन्य क्षेत्रों से आयी जीएम की पत्नियाँ और त्रिशक्ति महिला मंडल की सदस्या ने भी वृक्षारोपण किया और क्षेत्र की सराहना किया।

इस अवसर पर ईसीएल मुख्यालय के नीलाद्रि राय, झांझरा जीएम ए मलिक, केंदा क्षेत्र जीएम संजय सिंह, काजोड़ा के एनके सहा के साथ महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय, एजीएम एके सेनगुप्ता, एफएम स्वप्न्न घोष, अभियंता डीके सिन्हा , डीजीएम कृष्णा प्रसाद, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार, एके राय आदि उपस्थित थे ।

विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में काला प्रदर्शन करते हुये ध्रुपदी नृत्य कलाकेन्द्र के कलाकार

ध्रुपपति नृत्य कला केंद्र की छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य और नाटक मंचन देखकर सीएमडी ने पुरस्कार देने की घोषणा कर दिया ।

Last updated: जून 6th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent